Remedies For Ants: चींटियों से हैं परेशान, तो आजमाएं चींटी भगाने का यह रामबाण नुस्खा, गायब हो जाएंगी सब Ants

Remedies For Ants : गर्मी के बढ़ने के साथ घरों में चींटियों (ants) की परेशानी बढ़ जाती है. यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमाकर चींटियों की परेशानी से मुक्ति मिल सकती है. 


Chiti bhagane ke gharelu upay : इन आसान घरेलू उपाय आजमाएं चींटियों की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी मुक्ति.


चींटियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय | Home remedies for ants


लाल चींटी जहाँ घर बना ले तो फिर उसे भागना मुश्किल ही नही नामुमकिन होता है। अगर आप कोई भी केमिकल का यूज़ लाल चींटी को भगाने के लिए करते है तो यह उल्टा आपको ही मुसीबत में डाल सकती है। यह आपके घर मे है तो आपका फ्लोर, कपड़ा, खाना, घर का कलर, और आपको नुकसान पहुँचाती है। आप इसे एक-एक कर मार भी नही सकते है और रोजाना इसको भगाने के लिए आपके पास टाइम भी नही होगा। अगर आप भी परेशान हो कर लाल चींटी के नुकसान को झेल रहे है और इनके साथ रह रहे है तो मैं समझ सकता हूँ आपकी परेशानी कियोंकि कुछ ही देर में मैं इसे हमेसा के लिए खत्म कर दूँगा।

घरेलू उपाय दो साल तक मैं भी इस प्रॉब्लम का शिकार था और लाल चींटी के कारण मेरा लाखो का नुकसान हुआ तब मुझे लगा यह कितना बड़ा प्रोबलम है। मैन चींटी भागने के लिए गूगल और यूट्यूब पर ढेरो आर्टिकल पढ़े और वीडियो देखें जहाँ कपुर, नमक, लोंग, मिर्च से लाल चींटी भागने के बारे में बताया गया था लेकिन दिक्कत यह थी घर मे पड़े यह सभी चीज़ में लाल चींटी लग रही थी।

लक्ष्मण रेखा यह एक चोक होता जो आपको नजदीकी दुकान पर 15-20 रुपए में आपको मिल जाएगी । अपने पहले कॉकरोच मारने में इसका इस्तेमाल किया होगा लेकिन यह लाल चींटी को खत्म करने में उतना ही कारगर होता है। अपको बस इतना करना है चींटी के रास्ते और घर को चोक से घेर देना है या लाइन खिंच देना है कुछ देर में चींटी हमेसा के लिए गयाब हो जाएगी।

इस्तेमाल करने का तरीका इसके पीछे लिखा रहता है जिसका यूज़ आप कर सकते है। याद रहे इसे छोटे बच्चे से दूर रखना है और हर इस्तेमाल के बाद Hendcleaner से हाथ अच्छी तरह साफ कर लेनी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.