यूट्यूब क्या है ❓

अक्शर हम सभी कभी न कभी सोचते है आखिर ये यूट्यूब क्या है ।?
यूट्यूब एक वीडियो देखने की वेबसाइट है । जो दुनियाँ की सबसे बड़ी वीडियो देखी जानी वाली वेबसाइट । बात करे अगर यूट्यूब की सुरुआत की तो आप गूगल कर विकिपीडिया पर इसकी तमाम जानकारी ले सकते है । यूट्यूब अभी सिर्फ वेबसाईट ही नही है यह एप्पलीकेशन भी है । यूट्यूब पर हम तरह-तरह की वीडियो अपने मनपसंद की किसी भी फ़ील्ड की चाहे वो मनोरंजन हो या शिक्षा या साइंस या टेक की देख सकते है । यह पर मैं आप को बताना चाहूंगा । अगर आप को भी हिंदी में टेक्निकल वीडिओज़ पसंद है तो आप हमें भी Youtube पर
सब्सक्राइब कर सकते है । जैसा कि हम सभी जानते है कि यूट्यूब पर वीडियो की अंबार लगी है ऐसे में यूट्यूब को सिर्फ वीडियो देखनी की प्लेटफॉर्म कहना गलत होगा कियोकि यह हर तरह के वीडियो को हम उपलोड भी कर सकते है । तो कुल मिलाकर इस तरह यूट्यूब अभी वीडियो की दुनिया मे बहूत बड़ा एक तरफ जहां वीडियो देखने वाले है वही दूसरी तरफ वीडियो बनाने वाले क्रेटर भी है ।


इसी तरह के टेक्निकल न्यूज़ पढ़ने और देखने के लिए हमे ब्लॉग और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते है । ❤️

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.